छत्तीसगढ़ Exit Polls: छत्तीसगढ़ में चौथी बार सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी? अजीत जोगी बन सकते हैं किंगमेकर!
By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 7, 2018 18:39 IST2018-12-07T17:56:01+5:302018-12-07T18:39:32+5:30
Chhattisgarh Exit Polls Results: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही कई एजेंसियों और टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Exit Polls
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही कई एजेंसियों और टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ का यह ऐसा पहला विधानसभा चुनाव है जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और तीसरे मोर्चे के रूप में प्रचारित जोगी कांग्रेस, कोई भी दावे के साथ कहने के लिए तैयार नहीं है कि प्रदेश में उन्हीं की सरकार बन रही है। ऐसे में एग्जिट पोल अनुमान लगाने में मददगार साबित होते हैं। अधिकांश एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता का चौका लगाएगी। कांग्रेस बहुमत से दूर रहेगी।
छत्तीसगढ़ में लगातार 15 वर्षों से बीजेपी के रमन सिंह सत्ता में काबिज हैं। इस बार सत्ता किसे मिलेगी उसका फैसला 11 दिसंबर को हो जाएगा। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ।
पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले तथा राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। वहीं, दूसरे चरण में 20 तारीख को 72 सीटों के लिए मत डाले गए। दोनों चरणों में कुल 1269 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे।
नीचे देखें विभिन्न एग्जिक्ट पोल्स 2018 के नतीजे-
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स का एग्जिट पोलः-
बीजेपी- 46
कांग्रेस-35
बीएसपी- 7
अन्य- 2
न्यूज 24-पेस मीडिया का एग्जिट पोलः-
बीजेपीः 36-42
कांग्रेसः 45-51
बीएसपीः 0
अन्यः 4-8
इंडिया टीवी का एग्जिट पोलः-
बीजेपी- 42-50
कांग्रेसः 32-38
बीएसपीः 6-8
अन्यः 1-3
न्यूज नेशन का एग्जिट पोलः-
बीजेपीः 38-42
कांग्रेसः 40-44
अन्यः 4-8
इंडिया टुडे-माय एक्सिस का एग्जिट पोलः-
कांग्रेसः 55-65
बीजेपीः 21-31
अन्यः 4-8
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2013ः-