छठ पर्व पर भारी भीड़ और भगदड़ की वजह से अलग-अलग जगहों से कई लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। पहली घटना औरंगाबाद जिले के देव में सूर्य कुंड की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान भीड़ काफी बढ़ गई थी। अर्घ्य देने के बाद लौटते वक्त भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग गिरकर दब गए।
हादसे में दो बच्चों की मौत गई। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही है। स्थानीय नेताओं ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है और हादसे पर गहरा दुख जताया है।
दूसरी घटना बिहार के सहरसा के सत्तर कटैया की है। यहां रविवार सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान धेमरा नदी में तीन बच्चे डूब गए। दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि तीसरे बच्चे की खोज जारी है।
गौरतलब है कि चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व रविवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। लोगों ने नदी, तालाब, पोखर, बावली, पूल के किनारे सूर्य को अर्घ्य दिया। कई घाटों पर भारी भीड़ की वजह से अव्यवस्था फैल गई और कुछ हादसे हुए।