चेन्नई की कंपनी ने तिरुपति मंदिर को 1.11 करोड़ रुपये का दान दिया
By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:10 IST2020-12-17T20:10:50+5:302020-12-17T20:10:50+5:30

चेन्नई की कंपनी ने तिरुपति मंदिर को 1.11 करोड़ रुपये का दान दिया
तिरुपति, 17 दिसंबर आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमला की पवित्र पहाड़ियों के बीच स्थित भगवान वेंकटेश्वर के विश्व प्रसिद्ध मंदिर को चेन्नई की एक कंपनी ने 1.11 करोड़ रुपये का दान दिया है। मंदिर के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मंदिर के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक्सेस हेल्थकेयर नामक कंपनी ने मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) से अनुरोध किया है कि इस राशि का इस्तेमाल श्री वेंकटेश्वर गोरक्षा न्यास के विकास पर किया जाए जिसकी स्थापना देश में गायों की रक्षा और देखभाल के लिए की गई है।
उन्होंने बताया कि कंपनी के उपाध्यक्ष वर्धमान जैन ने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी के एस जवाहर रेड्डी को दान की राशि का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा।
अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने जुलाई महीने में टीटीड द्वारा संचालित वेंकटेश्वर भक्ति टीवी चैनल (एसवीबीसी) के विकास के लिए 2.1 करोड़ रुपये का दान दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।