नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों को चौहान ने एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की

By भाषा | Updated: March 6, 2021 11:38 IST2021-03-06T11:38:37+5:302021-03-06T11:38:37+5:30

Chauhan announced assistance of one crore rupees to the families of martyred soldiers in Naxalite attack | नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों को चौहान ने एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की

नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों को चौहान ने एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की

भोपाल, छह मार्च मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद सुरक्षाकर्मी लक्ष्मीकांत द्विवेदी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। द्विवेदी प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे।

प्रदेश के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि द्विवेदी छत्तीसगढ़ के जिला रिजर्व गार्ड (जीआरजी) की 22 वीं बटालियल में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे और बृहस्पतिवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में शहीद हो गये।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने द्विवेदी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा एक घर देने की भी घोषणा की।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को द्विवेदी का पार्थिव शरीर रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर उनके पैतृक गांव बरछा काकहरा में लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया।

प्रदेश सरकार के मंत्री राम खिलावन पटेल ने शहीद के गांव पहुंचकर जवान को श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chauhan announced assistance of one crore rupees to the families of martyred soldiers in Naxalite attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे