छत्तीसगढ़ः पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF के तीन सुरक्षा कर्मी शहीद

By रामदीप मिश्रा | Published: June 28, 2019 12:30 PM2019-06-28T12:30:46+5:302019-06-28T12:41:46+5:30

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बीजापुर जिले के केशकुटुल क्षेत्र में हुई है। दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस दौरान सीआरपीएफ का दो जवान शहीद हो गए।

Chattisgarh: Two CRPF personnel lost their life in an encounter with naxals in bijapur | छत्तीसगढ़ः पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF के तीन सुरक्षा कर्मी शहीद

File Photo

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए हैं। वहीं इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है तथा एक अन्य बालिका घायल हुई है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया​ कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशकुतुल गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 199 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मधु पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक मदन पाल और हवलदार ताजू ओटी शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में एक वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई है तथा एक बालिका घायल हुई है। मुठभेड़ के दौरान वहां एक वाहन आ गया जिससे उसमें सवार लोग गोलीबारी में फंस गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के दल को गश्त में रवाना किया गया था।

दल जब केशकुतुल गांव के करीब जंगल में था तब नक्सलियों ने सीआरपीएफ के दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस घटना में सीआरपीएफ के दो पुलिसकर्मी सहायक उप निरीक्षक मधु पाटिल और हवलदार ताजू ओटी शहीद हो गए।

वहीं सहायक उपनिरीक्षक मदन पाल घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान एक महिला की भी मौत हो गई तथा एक बालिका घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया।

घायलों को भैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब घायल एएसआई मदन पाल को जगदलपुर रवाना किया जा रहा था तब रास्ते में उनकी भी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से एक एके-47 रायफल, चार मैग्जिन, एक बुलेट प्रुफ जैकेट और एक वायरलेस सेट भी लूट लिया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। 


आपको बता दें कि झारखंड सिमडेगा जिले के बानो के उरमू जंगल में 19 जून की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई थी। इस दौरान एक नक्सली को मार गिराया गया था। मारे गये नक्सली के पास से पुलिस ने एक एके-47 बरामद किया था। जिस नक्सली को पुलिस और सीआरपीएफ की 94वीं बटालियन ने मार गिराया था, वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर था। 

पिछले दिनों सरायकेला में 4 नक्सली वारदातों के दौरान पुलिस को भारी नुकसान उठाना पडा था। सरायकेला में नक्सलियों ने पांच पुलिसवालों की निर्मम हत्या की थी और एक जगह आईईडी ब्लास्ट में 26 जवान घायल हुए थे। सरायकेला हमले के बाद पुलिस की भारी किरकिरी हुई थी और पुलिस का मनोबल भी गिरा था। 

Web Title: Chattisgarh: Two CRPF personnel lost their life in an encounter with naxals in bijapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे