प्रदूषण के खिलाफ अभियान में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चैटबॉट, वेबसाइट शुरू

By भाषा | Published: October 28, 2021 05:46 PM2021-10-28T17:46:58+5:302021-10-28T17:46:58+5:30

Chatbot, website launched to increase citizens' participation in campaign against pollution | प्रदूषण के खिलाफ अभियान में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चैटबॉट, वेबसाइट शुरू

प्रदूषण के खिलाफ अभियान में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चैटबॉट, वेबसाइट शुरू

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के खिलाफ अभियान में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने के वास्ते एक ‘चैटबॉट’ और वेबसाइट की शुरुआत की।

राय ने 'पर्यावरण साथी’ चैटबॉट के बारे में बताया कि लोग प्रदूषण से लड़ने के लिए उठाए जा रहे कदमों को व्हाट्सएप नंबर 9650414141 पर साझा कर सकते हैं और उन्हें अंक दिए जाएंगे और सबसे अधिक अंक पाने वाले 100 लोगों को सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘वे प्रदूषण से लड़ने के लिए अपने स्तर पर उठाए जा रहे कदमों को साझा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर रहे हैं, तो वे तस्वीरें साझा कर सकते हैं और यदि वे प्रदूषण से लड़ने के लिए नुक्कड़ टीम बना रहे हैं, तो वे हमें बता सकते हैं।”

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "उन्हें उनकी पहल के आधार पर अंक दिए जाएंगे... 100 लोगों को चुना जाएगा और सम्मानित किया जाएगा।"

राय ने कहा कि चैटबॉट को यूनिसेफ के साथ साझेदारी में बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक वेबसाइट भी शुरू की गई है जिसके जरिये वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए चलाये जा रहे सभी अभियानों की पूरी जानकारी मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chatbot, website launched to increase citizens' participation in campaign against pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे