चन्नी ने खट्टर से मुलाकात की, पंजाब और हरियाणा में सहयोग की उम्मीद जताई

By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:05 IST2021-09-22T22:05:58+5:302021-09-22T22:05:58+5:30

Channi meets Khattar, hopes for cooperation in Punjab and Haryana | चन्नी ने खट्टर से मुलाकात की, पंजाब और हरियाणा में सहयोग की उम्मीद जताई

चन्नी ने खट्टर से मुलाकात की, पंजाब और हरियाणा में सहयोग की उम्मीद जताई

चंडीगढ़, 22 सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उम्मीद जताई कि दोनों राज्य सहयोग और मित्रता की भावना के साथ मिलकर काम करेंगे।

खट्टर ने भी उम्मीद जताई कि आपसी सहयोग से वे क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिए कार्य करेंगे। चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और खट्टर से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

चन्नी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पंजाब और हरियाणा मित्रता और सहयोग की भावना के साथ मिलकर काम करेंगे। चन्नी ने मुलाकात के दौरान खट्टर को मिठाई भेंट की।

यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर ने चन्नी को पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लेने पर बधाई दी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश प्रेम, सौहार्द्र और सहयोग की आपसी भावना के साथ क्षेत्र की सुचारु प्रगति सुनिश्चित करने की होगी। खट्टर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर चन्नी का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब के अपने समकक्ष को श्रीमद भागवत गीता, स्मृति चिह्न और शॉल भेंट किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi meets Khattar, hopes for cooperation in Punjab and Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे