गरीबी के दिनों को याद करके भावुक हुए चन्नी

By भाषा | Published: September 20, 2021 07:23 PM2021-09-20T19:23:00+5:302021-09-20T19:23:00+5:30

Channi gets emotional after remembering the days of poverty | गरीबी के दिनों को याद करके भावुक हुए चन्नी

गरीबी के दिनों को याद करके भावुक हुए चन्नी

चंडीगढ़, 20 सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को पदभार संभालने के बाद जब मीडिया से मुखातिब हुए तो अपने गरीबी के दिनों को याद कर भावुक हो गए।

उन्होंने कहा कि देश के ‘क्रांतिकारी नेता’ राहुल गांधी ने एक गरीब के बेटे को जो सम्मान दिया है, उसका उपकार वह जीवन भर नहीं उतार पाएंगे।

अपने संघर्ष भरे दिनों और गरीबी को याद करते हुए चन्नी ने कहा, ‘‘एक ज़माने में मेरे घर में छत नहीं होती थी। मेरी मां बाहर से मिट्टी लाती थीं और उसे दीवारों पर लेप दिया करती थीं। मेरे पिता टेंट हाउस चलाते थे। ऐसे गरीब परिवार के व्यक्ति को आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है।’’

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब वह रिक्शा चलाते थे।

अपने गरीबी के दिनों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री भावुक हो गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने उन्हें ढांढस बंधाया।

आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए चन्नी ने कहा, ‘‘वो कहते हैं आम आदमी। इधर बैठा है आम आदमी।’’

चन्नी पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले वह अमरिंदर सिंह सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi gets emotional after remembering the days of poverty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे