नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, पीओके भारत का है, पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया हैः कुमार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2019 20:12 IST2019-12-20T20:12:30+5:302019-12-20T20:12:30+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘हमने ये खबरें देखी हैं कि जाहिर तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरकार ने सेवाओं का नाम बदलकर कुछ और कर दिया है। हम इसे देख रहे हैं।’’

Change of name will not happen, PoK belongs to India, Pakistan has taken illegal possession: Kumar | नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, पीओके भारत का है, पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया हैः कुमार

पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है।

Highlightsनामावाली में बदलाव से यह तथ्य नहीं बदल जाता कि पाकिस्तान ने अब भी एक ऐसे क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है जो भारत का हिस्सा है।मीडिया में आई खबरों के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरकार ने सेवाओं की नामावली बदलने का आदेश दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का नाम बदलने से यह तथ्य नहीं बदल सकता कि पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है।

मंत्रालय ने मीडिया में आई उन खबरों पर जवाब दिया जिनमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले क्षेत्र का दर्जा बदलने की कोशिश कर रहा है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरकार ने सेवाओं की नामावली बदलने का आदेश दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘हमने ये खबरें देखी हैं कि जाहिर तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरकार ने सेवाओं का नाम बदलकर कुछ और कर दिया है। हम इसे देख रहे हैं।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन, मैं केवल यह कह सकता हूं नामावाली में बदलाव से यह तथ्य नहीं बदल जाता कि पाकिस्तान ने अब भी एक ऐसे क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है जो भारत का हिस्सा है।’’

Web Title: Change of name will not happen, PoK belongs to India, Pakistan has taken illegal possession: Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे