‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह शनिवार से होगा बहाल : राष्ट्रपति भवन

By भाषा | Updated: February 4, 2021 22:30 IST2021-02-04T22:30:06+5:302021-02-04T22:30:06+5:30

'Change of guard' ceremony to be restored from Saturday: Rashtrapati Bhavan | ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह शनिवार से होगा बहाल : राष्ट्रपति भवन

‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह शनिवार से होगा बहाल : राष्ट्रपति भवन

नयी दिल्ली, चार फरवरी कोविड-19 के कारण बंद किया गया ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह राष्ट्रपति भवन में इस शनिवार से बहाल होगा। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि यह समारोह प्रत्येक शनिवार (सरकारी छुटि्टयों को छोड़कर) को आयोजित होगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘प्रत्येक शनिवार को पहले से बुकिंग के साथ समारोह में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।’’

समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति या राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट के जरिए बुकिंग की जा सकती है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, छह फरवरी से 14 मार्च तक सुबह नौ बजकर 40 मिनट और 10 बजकर 40 मिनट के बीच तथा 15 मार्च से 13 नवंबर तक सुबह सात बजकर 40 मिनट से आठ बजकर 40 मिनट के बीच यह समारोह होगा। वहीं, 14 नवंबर से 13 मार्च 2022 के बीच सुबह नौ बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 40 मिनट के बीच यह समारोह होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Change of guard' ceremony to be restored from Saturday: Rashtrapati Bhavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे