चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड-19 कर्फ्यू पाबंदियां एक सप्ताह के लिए बढ़ायीं

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:29 IST2021-05-17T20:29:25+5:302021-05-17T20:29:25+5:30

Chandigarh Administration Extends Kovid-19 Curfew Restrictions For One Week | चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड-19 कर्फ्यू पाबंदियां एक सप्ताह के लिए बढ़ायीं

चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड-19 कर्फ्यू पाबंदियां एक सप्ताह के लिए बढ़ायीं

चंडीगढ़, 17 मई चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को सप्ताहांत कर्फ्यू 25 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया।

केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन ने कहा कि वह सप्ताहांत कर्फ्यू बढ़ा रहा है ताकि कोविड-19 के मामलों में आयी कमी बेकार न जाए।

एक अधिकारी ने कोविड-19 समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ विभिन्न मंचों पर तथा चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ सघन चर्चा के बाद यह तय किया गया कि कोरोना कर्फ्यू के तहत लगायी गयी पाबंदियां एक और सप्ताह के लिए रहनी चाहिए, यह 25 मई सुबह पांच बजे तक रहेगी ताकि आंकड़ों में आयी कमी बेकार न हो जाए। ’’

पिछले सप्ताह सोमवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत कर्फ्यू पाबंदियां शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक और सप्ताह के लिए बढ़ाने का फैसला किया था।

पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आयी है। शहर में शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू है। सप्ताहांत कर्फ्यू शनिवार सुबह पांच बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक रहता है।

बैठक के दौरान प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने उपायुक्त को विभिन्न व्यापारी, बाजार एवं औद्योगिक संघों से उनकी राय जानने के लिए उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा उन्हें लॉकडाउन से हुए घाटे के सिलसिले में राहत के संबंध में सुझाव लेने को कहा है।

उन्होंने चिकित्सा संस्थनों में ऑक्सीजन ऑडिट पर खुशी जतायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chandigarh Administration Extends Kovid-19 Curfew Restrictions For One Week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे