'कुछ हिंदू भी मजार पर जाते हैं, हम रोकने वाले कौन?' धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर जारी विवाद पर बोले चंपत राय

By शिवेंद्र राय | Published: January 23, 2023 02:01 PM2023-01-23T14:01:02+5:302023-01-23T14:03:24+5:30

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने और लोगों को चमत्कार के नाम पर बेवकूफ बनाने का आरोप है। नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन संस्था ने उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है।

Champat Rai Central Vice President of VHP spoke on ongoing controversy regarding Dhirendra Krishna Shastri | 'कुछ हिंदू भी मजार पर जाते हैं, हम रोकने वाले कौन?' धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर जारी विवाद पर बोले चंपत राय

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय (फाइल फोटो)

Highlightsधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जारी विवाद पर चंपत राय का बयान आया हैकुछ लोगों के पास जन्म से ही ईश्वरीय शक्तियां आती हैं - चंपत रायजिसकी श्रद्धा हो वो जाएं और न हो तो न जाएं - चंपत राय

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी कथित चमत्कारी शक्तियों को लेकर मचे हंगामे के बीच विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय का बयान सामने आया है। चंपत राय ने कहा है कि  कुछ लोगों के पास जन्म से ही ईश्वरीय शक्तियां आती हैं और जिसकी श्रद्धा हो वो जाएं और न हो तो न जाएं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने आगे कहा, "ईश्वर ने किसी को इस तरह की जन्मजात शक्ति का आशीर्वाद दिया है कि वह दूसरे लोगों के मन को समझ सकता है। कुछ हिंदू भी मजार जाते हैं। अगर वहां किसी को शांति मिलती है तो हम उसे रोकने वाले कौन होते हैं? धर्म, श्रद्धा का विषय है।"

क्या है मामला

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने और लोगों को चमत्कार के नाम पर बेवकूफ बनाने का आरोप है। नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन संस्था ने उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। अंध श्रद्धा निर्मूलन संस्था के आरोपों के बाद से ही ये मामला सुर्खियों में है और हर जगह इसकी चर्चा देखी-सुनी जा सकती है।

फिलहाल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रामकथा करा रहे हैं और वहीं से अपने विरोधियों और आलोचकों पर निशाना साध रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि ये सब कुछ सनातन धर्म पर हमला करने के लिए किया जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि उन्होंने जब से सनातन धर्म के लिए घर वापसी का मुद्दा उठाया है तब से आये दिन षड़यंत्र किए जा रहे हैं। 

इस पूरे विवाद में अब राजनेताओं की भी एंट्री हो चुकी है और लगातार बयानबाजी भी हो रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर धीरेंद्र शास्त्री इतने ही चमत्कारी हैं तो क्यों नहीं जोशीमठ को बचा लेते है? वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वरके समर्थन में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कुछ लोगों ने सनातन धर्म और आध्यात्मिक गुरुओं के खिलाफ बोलने का जिम्मा उठाया है।
 

Web Title: Champat Rai Central Vice President of VHP spoke on ongoing controversy regarding Dhirendra Krishna Shastri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे