कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने 2172 व्यक्तियों का चालान

By भाषा | Updated: April 13, 2021 00:02 IST2021-04-13T00:02:31+5:302021-04-13T00:02:31+5:30

Challan of 2172 persons for violation of Kovid-19 rules | कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने 2172 व्यक्तियों का चालान

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने 2172 व्यक्तियों का चालान

नोएडा (उप्र), 12 अप्रैल कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सोमवार को 2172 व्यक्तियों का चालान किया एवं उनसे 2,17,200 रुपये का जुर्माना वसूला है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आज 1,624 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,59,900 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने बताया कि पांच वाहनों को जब्त किया गया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि 91 व्यक्तियों के विरुद्ध भादंसं की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 28 अभियोग पंजीकृत किये गये। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पहने घूम रहे 2,172 लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 2,17,200 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Challan of 2172 persons for violation of Kovid-19 rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे