लाइव न्यूज़ :

बिहार व बंगाल में भी किसानों-राजनीतिक दलों ने किया चक्का जाम, सबसे अधिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में दिखा असर

By अनुराग आनंद | Updated: February 7, 2021 07:36 IST

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए तीन घंटे के ‘चक्का जाम’ के आह्वान का राजस्थान, हरियाणा व पंजाब में सबसे अधिक असर देखने को मिला है। वहीं, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में किसान नेताओं ने चक्का जाम करने की बात नहीं कही थी। लेकिन, इसके अलावा बिहार, बंगाल व तमिलनाडू में भी चक्का जाम के समर्थन में किसानों ने कहीं सड़क जाम किए तो कहीं अधिकारियों को ज्ञापन दिए।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में किसान संगठनों ने राजद सहित विपक्षी दलों के समर्थन से अपराह्न 2 बजे से 3 बजे तक एक घंटे के लिए चक्का जाम किया।बिहार में वाम दलों सहित विपक्षी दलों ने 30 जनवरी को इस मुद्दे पर किसानों के साथ एकजुटता जताने के लिए राज्य भर में मानव श्रृंखला बनाई थी।

पटना: केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठनों के तीन घंटे के ‘चक्का जाम’ के आह्वान पर शनिवार को बिहार में किसान संगठनों ने राजद सहित विपक्षी दलों के समर्थन से अपराह्न 2 बजे से 3 बजे तक एक घंटे के लिए चक्का जाम किया।

बिहार के विपक्षी दलों राजद, कांग्रेस सहित वामपंथी दलों ने कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान संगठनों के चक्का जाम करने के फैसले को अपना समर्थन दिया था। बिहार राज्य किसान सभा के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों और विपक्षी दलों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे अपने चक्का जाम के दौरान इंटरमीडियट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे।

इसी कारण से उन्होंने अपना चक्का जाम एक घंटे के लिए ही करने का निर्णय किया था। बिहार में वाम दलों सहित विपक्षी दलों ने 30 जनवरी को इस मुद्दे पर किसानों के साथ एकजुटता जताने के लिए राज्य भर में मानव श्रृंखला बनाई थी। दिल्ली के सिंघू बार्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए शनिवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक तीन घंटे के देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा की थी।

बिहार की राजधानी पटना और गया सहित कई अन्य शहरों में सामान्य यातायात देखा गया जबकि कुछ जिलों से सड़क पर चक्का जाम किए जाने से सामान्य जीवन में बाधा उत्पन्न होने की सूचना है। बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, बांकाआदि जिलों में संक्षिप्त अवधि के लिए सड़क जाम किया गया तो कहीं अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। 

किसानों के ‘चक्का जाम’ के आह्वान का पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में दिखा ज्यादा असर

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसान संगठनों के तीन घंटे के ‘चक्का जाम’ के आह्वान पर शनिवार को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई प्रमुख सड़कों को प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘ट्रैक्टर-ट्रालियों’ से अवरूद्ध कर दिया। वहीं, अन्य राज्यों में भी छिटपुट प्रदर्शन हुए।

किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि दिल्ली की सीमाओं पर उनका (किसानों का) प्रदर्शन ‘‘दो अक्टूबर तक’’ जारी रहेगा और प्रदर्शनकारी किसान तभी घर लौटेंगे, जब केंद्र सरकार इन विवादास्पद कानूनों को रद्द कर देगी और ‘‘न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला एक नया कानून’’ बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस पर कोई समझौता नहीं होगा।’’ साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह आंदोलन पूरे देश के लिए है, ना कि एक राज्य के लिए है। शनिवार के प्रदर्शनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

बंगाल में किसानों के सड़क बाधित करने के चलते दो मंत्रियों का काफिला फंसा

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों के यातायात बाधित करने के चलते पुरबा बर्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों का काफिला फंस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। माकपा संबद्ध ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंत्रियों के वाहन के सामने भी रोष जताया।

पुलिस ने कहा कि यह घटना नवाभात मोड़ पर उस समय हुई जब राज्य के अग्नि एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस और पशुपालन मंत्री स्वप्न देवनाथ जिले में एक नए दमकल केंद्र का उद्घाटन करने जा रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस बोस के काफिले को निकालने में तो सफल रही जबकि किसानों ने देवनाथ के वाहन को 15 मिनट तक रोके रखा। घटना की निंदा करते हुए देवनाथ ने कहा, ‘‘ हम स्वयं भी नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। हमने भी विरोध जताया है लेकिन आज जो हुआ, उसकी उम्मीद किसानों से नहीं थी।’’

(एजेंसी इनपुट)

टॅग्स :किसान आंदोलनबिहारराजस्थानहरियाणापंजाबभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत