रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दक्षिण रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:47 IST2021-11-06T20:47:17+5:302021-11-06T20:47:17+5:30

Chairman of Railway Board reviews development works of Southern Railway | रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दक्षिण रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा की

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दक्षिण रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा की

चेन्नई, छह नवंबर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शनिवार को दक्षिण रेलवे का दौरा किया और इसके विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि शर्मा ने दक्षिण रेलवे मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक की जिसमें बीजी मल्या, महाप्रबंधक (प्रभारी), दक्षिण रेलवे के विभागों के प्रधान प्रमुख तथा मंडल रेल प्रबंधक शामिल हुए।

इसमें कहा गया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को दक्षिण रेलवे के विभिन्न विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में एक प्रस्तुति दी गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि शर्मा ने अपने संबोधन में दक्षिण रेलवे के प्रयासों की सराहना की और अधिकारियों को सुरक्षा एवं कर्मियों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने मान्यताप्राप्त संघ तथा कर्मियों और अधिकारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chairman of Railway Board reviews development works of Southern Railway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे