निजी अस्पतालों में कोविड-19 टीकों की कीमत तय करने का केंद्र का फैसला देर से आया : पंजाब के मंत्री

By भाषा | Updated: June 9, 2021 23:23 IST2021-06-09T23:23:54+5:302021-06-09T23:23:54+5:30

Centre's decision to fix cost of Kovid-19 vaccines in private hospitals came late: Punjab minister | निजी अस्पतालों में कोविड-19 टीकों की कीमत तय करने का केंद्र का फैसला देर से आया : पंजाब के मंत्री

निजी अस्पतालों में कोविड-19 टीकों की कीमत तय करने का केंद्र का फैसला देर से आया : पंजाब के मंत्री

चंडीगढ़, नौ जून पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 टीकों की कीमत तय करने का केंद्र का फैसला देर से आया।

उन्होंने केंद्र सरकार से निजी कंपनियों के लिए रखे गए 25 प्रतिशत कोटे को खत्म करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार 21 जून से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए मुफ्त टीके उपलब्ध कराएगी। इसके दो दिन बाद सिद्धू ने एक बयान में केंद्र से राज्य सरकारों द्वारा टीकों के लिए किए गए सभी भुगतानों को वापस करने का आग्रह किया।

मंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों के लिए टीके की कीमतों को तय करने का निर्णय बहुत देर से लिया गया है और उन्होंने पहले ही भारी मुनाफा कमाया लिया है जबकि भाजपा नेताओं ने झूठे आरोप लगाए हैं कि पंजाब सरकार उन्हें टीके की आपूर्ति करके लाभ कमा रही है।

मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र को समाज के सभी वर्गों को मुफ्त टीके लगाने चाहिए जैसा कि भाजपा ने कई विधानसभा चुनावों में घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र को निजी कंपनियों को आवंटित 25 फीसदी कोटा खत्म करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Centre's decision to fix cost of Kovid-19 vaccines in private hospitals came late: Punjab minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे