पत्थरबाजों के खिलाफ केस वापस लिया तो गिर जाएगा जवानों का मनोबल: केन्द्र सरकार 

By पल्लवी कुमारी | Published: June 6, 2018 04:22 AM2018-06-06T04:22:30+5:302018-06-06T04:22:30+5:30

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को यह जवाब सेना के तीन जवानों के बच्चों द्वारा दायर की गई याचिका पर दिया है।

Centre told NHRC Forces will get hurt if FIRs against stone-pelters are withdrawn | पत्थरबाजों के खिलाफ केस वापस लिया तो गिर जाएगा जवानों का मनोबल: केन्द्र सरकार 

पत्थरबाजों के खिलाफ केस वापस लिया तो गिर जाएगा जवानों का मनोबल: केन्द्र सरकार 

नई दिल्ली, 6 जून:  केंद्र ने सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने अगर  पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिया तो इससे  सेना और सुरक्षाबलों का मनोबल काफी कम हो जाएगा। इसके साथ ही ऐसे फैसले का आतंकियों को गलत पैगाम जाएगा।  आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आम नागरिकों को ऐसे काम करने का दोबारा मौका मिल जाएगा। 

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को यह जवाब सेना के तीन जवानों के बच्चों द्वारा दायर की गई याचिका पर दिया है। केंद्र सरकार ने साफतौर पर कह दिया है कि यह राज्य सरकार का काम है कि जम्मू-कश्मीर में सेना के मानवाधिकार हनन के लिए पत्थरबाजों के खिलाप सख्त कार्रवाई करे।

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना कैंप पर आंतकी हमला, मुठभेड़ जारी

केंद्र सरकार से  सेना के तीन जवानों के बच्चों द्वारा दायर की गई याचिका में पूछा गया था कि  सेना के जवान जो मानवाधिकार हनन का शिकार है क्या उन्हें मानवाधिकारों की रक्षा करनेवालों की जरूरत नहीं है? इस याचिका में यह भी पूछा गया था कि देश के लोग वैसे जवानों को लेकर काफी परेशान हैं, जिनकी तैनाती ऐसे अशांत माहौल में की गई है। 

इसके साथ ही याचिका में उस घटना के बारे में बताया गया था, जिसमें शोपियां में  सेना के एक मेजर पर पत्थरबाजों पर गोली चलाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में 4,327 पत्थरबाजों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने के आदेश दिए थे। महबूबा मुफ्ती ने इसके पीछे यह तर्क दिया था कि इसे घाटी के युवाओं भविष्य के निर्माण के लिए एक नया मौका मिल पाएगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Centre told NHRC Forces will get hurt if FIRs against stone-pelters are withdrawn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे