इस वजह से पंजाब की जेलों की सुरक्षा करेंगे CISF के 200 कमांडो
By भाषा | Updated: May 8, 2018 05:12 IST2018-05-08T05:12:53+5:302018-05-08T05:12:53+5:30
अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ की दो कंपनी ( करीब 200 कर्मियों ) को जल्द ही पंजाब भेजा जाएगा और वहां राज्य अपनी जरूरत के हिसाब से चुनिंदा जेलों में इन्हें तैनात करेगा।

इस वजह से पंजाब की जेलों की सुरक्षा करेंगे CISF के 200 कमांडो
नई दिल्ली, 8 मईः केंद्र सरकार ने पंजाब की छह से ज्यादा उच्च सुरक्षा वाली जेलों की निगरानी के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के 200 कमांडो को भेजने का निर्णय किया है। इन जेलों में खालिस्तान आतंकवादी सहित कई खतरनाक अपराधी हैं। ऐसी खबरें हैं कि राज्य में फिर से आतंकवाद सिर उठा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पटियाला, लुधियाना, कपूरथला, होशियारपुर, फिरोजपुर, बठिंडा, अमृतसर और नाभा जेलों की सुरक्षा में तैनाती के लिए सीआईएसएफ के 200 कर्मियों को वहां भेजने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके पंजाब के लिए विशेष अर्धसैनिक टुकड़ी देने का आग्रह किया था।
अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ की दो कंपनी ( करीब 200 कर्मियों ) को जल्द ही पंजाब भेजा जाएगा और वहां राज्य अपनी जरूरत के हिसाब से चुनिंदा जेलों में इन्हें तैनात करेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह के साथ अपनी बैठक के दौरान राज्य में ‘ आतंकवाद के दोबारा सिर उठाने’ की निगरानी के लिए एक विस्तृत रणनीति तैयार करने की अपील की है। ऐसी खबरें हैं कि सिख युवाओं को पाकिस्तान में आईएसआई के प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।