सेंट्रल विस्टा: एल एंड टी ने केंद्रीय सचिवालय की तीन इमारतों का निर्माण करने की निविदा हासिल की

By भाषा | Updated: October 27, 2021 22:15 IST2021-10-27T22:15:43+5:302021-10-27T22:15:43+5:30

Central Vista: L&T wins tender to construct three buildings of Central Secretariat | सेंट्रल विस्टा: एल एंड टी ने केंद्रीय सचिवालय की तीन इमारतों का निर्माण करने की निविदा हासिल की

सेंट्रल विस्टा: एल एंड टी ने केंद्रीय सचिवालय की तीन इमारतों का निर्माण करने की निविदा हासिल की

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर बुनियादी ढांचे का निर्माण करने वाली कंपनी लार्सन एंड टूर्बो (एल एंड टी) को बुधवार को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत साझा केंद्रीय सचिवालय की प्रथम तीन इमारतों के निर्माण और रखरखाव के लिए अनुबंध दिया गया।

केंद्रीय सार्वजनिक कार्य विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के निविदा दस्तावेजों के मुताबिक लार्सन एंड टूर्बो लिमिटेड ने करीब 3,141 करोड़ रुपये खर्च आने की बात कही, जो अनुमानित लागत से 3.47 प्रतिशत कम है। कंपनी ने 31,41,99,87,657 रुपये की कुल निविदा राशि सौंपी है।

सीपीडब्ल्यूडी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘विभाग के लिए गर्व का क्षण है : शैलेंद्र शर्मा ,महानिदेशक, सीपीडब्ल्यूडी प्रतिष्ठित साझा सचिवालय समन्वित इमारत 1,2 और तीन के निर्माण के लिए पत्र एल एंट टी के निदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (भवन) एम वी सतीश को सौंप रहे हैं।’’

साझा केंद्रीय सचिवालय की तीन नयी इमारत उस भूखंड पर बनेंगी जहां इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Vista: L&T wins tender to construct three buildings of Central Secretariat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे