Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2024: सीबीएसई ने शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, अंतिम तिथि इस दिन, जानें

By आकाश चौरसिया | Published: November 4, 2023 11:39 AM2023-11-04T11:39:14+5:302023-11-04T11:54:46+5:30

Central Teacher Eligibility Test CTET 2024 CBSE has started the process of registration last date is on this day know | Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2024: सीबीएसई ने शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, अंतिम तिथि इस दिन, जानें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsCentral Teacher Eligibility Test CTET 2024 के लिए आवेदन की तिथि जारी सीबीएसई ने किया ऐलान इस दिन होगी परीक्षा फरवरी 2024 तक जारी होंगे परिणाम

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए 3 नवंबर से रजिस्टर्ड करने के लिए आधिकारिक रूप से प्रक्रिया शुरू की है। सभी कैंडिडेट्स अपने आपको ctet.nic.in पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं। सीटीईटी (जनवरी 2024) के लिए रजिस्टर्ड करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर तक रहने वाली है।

सीटीईटी का यह 18वां संस्करण है, जिसके तहत सीबीएसई 21 जनवरी 2024 को परीक्षा कराने जा  रहा है। सीटीईटी 2024 देश भर के 135 शहरों में 20 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

वहीं, सबसे जरुरी बात यह है कि रजिस्टर्ड करने की आखिर तारीख 23 नवंबर है। इसके साथ ही सीटीईटी 2024 के लिए फीस भरने की अंतिम तिथि 28 नवंबर की है। 

वहीं, भरे गए फॉर्म में कोई भी त्रुटि रह गई है तो इसे सही करने के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं, सीटीईटी जनवरी, 2024 की परीक्षा की तारीख 21 जनवरी तय की गई है। साथ ही इसके लिए परिणाम फरवरी 2024 में घोषित कर दिए जाएंगे। 

सीटीईट पेपर I या पेपर II के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। अगर कोई आवेदक पेपर I और पेपर II दोनों के लिए आवेदन कर रहा है, तो जमा की जाने वाली फीस 1200 रुपये है। 

सीटीईटी की परीक्षा शुल्क
सीटीईटी की परीक्षा शुल्क केवल एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये है। पेपर I और पेपर II दोनों के लिए आवेदन करते समय ऐसे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये है।

सीटीईटी में प्रत्येक प्रश्न एक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा जिसमें कुल चार विकल्प होंगे, जिनमें से केवल एक ही सबसे अच्छा उत्तर होगा। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

अलग-अलग कक्षा के लिए होगी दो चरणों में परीक्षा
सीटीईटी 2024 दो चरणों में होगा। पेपर 1 उन लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं। दूसरी ओर, पेपर 2 उन लोगों के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं।

Web Title: Central Teacher Eligibility Test CTET 2024 CBSE has started the process of registration last date is on this day know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे