जींद, एक अप्रैल सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनका जल्द समाधान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आंदोलन को चलते हुए काफी लंबा समय हो चुका है और अगर आंदोलन इसी तरह चलता रहा तो जनक्रांति बन सकता है।
कंडेला ने कहा कि आज देश के किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर है और किसी भी सरकार ने किसानों के बारे में कुछ नहीं सोचा है इसीलिए किसान पिछले चार महीने से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए लाए गए हैं और इनसे किसानों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।