केंद्र सरकार को विपक्षी पार्टियों की बात सुननी चाहिए: भुजबल

By भाषा | Updated: December 24, 2020 17:32 IST2020-12-24T17:32:17+5:302020-12-24T17:32:17+5:30

Central government should listen to opposition parties: Bhujbal | केंद्र सरकार को विपक्षी पार्टियों की बात सुननी चाहिए: भुजबल

केंद्र सरकार को विपक्षी पार्टियों की बात सुननी चाहिए: भुजबल

मुंबई, 24 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर विपक्ष को मुद्दे उठाने से रोका जाएगा तो वे कभी नहीं सुलझ पाएंगे।

इससे पहले, दिल्ली में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा और अन्य नेता राष्ट्रपति भवन तक जुलूस निकालना चाहते थे और इसकी अनुमति न मिलने पर वे धरने पर बैठ गए जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

राकांपा के वरिष्ठ नेता भुजबल ने कहा कि जब विपक्षी पार्टियां किसी मुद्दे को उठाती हैं तो केंद्र सरकार को उन्हें सुनना चाहिए।

उन्होंने कहा, “आप किसानों की बात नहीं सुनते। यदि विपक्षी दल मुद्दे को उठाने का प्रयास करते हैं तो आप उन्हें रोक देते हैं। मुद्दों का हल कैसे निकलेगा?”

उन्होंने यह भी पूछा कि कांग्रेस सांसदों और अन्य नेताओं को राष्ट्रपति से मिलने क्यों नहीं दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should listen to opposition parties: Bhujbal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे