केंद्र सरकार उत्तराखंड की हर प्रकार की सहायता सुनिश्चित करे: मायावती
By भाषा | Updated: February 7, 2021 16:05 IST2021-02-07T16:05:42+5:302021-02-07T16:05:42+5:30

केंद्र सरकार उत्तराखंड की हर प्रकार की सहायता सुनिश्चित करे: मायावती
लखनऊ, सात फरवरी पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की आपदा पर दुख प्रकट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार से आपदा से निपटने में उत्तराखंड की हर प्रकार की सहायता तत्काल सुनिश्चित करने की मांग की है।
बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जिले में हिमस्खलन के बाद निचले इलाकों में हुई भारी जान-माल की तबाही की खबर अति-दुःखद।"
उन्होंने आगे लिखा, "केन्द्र इस आपदा से निपटने में राज्य सरकार की हर प्रकार की सहायता तत्काल सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।