संसद के मॉनसून सत्र में गतिरोध के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : ओवैसी

By भाषा | Updated: August 1, 2021 22:13 IST2021-08-01T22:13:23+5:302021-08-01T22:13:23+5:30

Central government responsible for deadlock in monsoon session of Parliament: Owaisi | संसद के मॉनसून सत्र में गतिरोध के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : ओवैसी

संसद के मॉनसून सत्र में गतिरोध के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : ओवैसी

हैदराबाद, एक अगस्त संसद के मॉनसून सत्र के बार-बार स्थगित होने के साथ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को मौजूदा गतिरोध के लिए नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि संसद में कामकाज नहीं होने के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।

हैदराबाद के सांसद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दल पेगासस मुद्दे, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मौत, किसानों के आंदोलन सहित कई मुद्दों को उठाना चाहते हैं लेकिन सरकार सुनने और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ओवैसी ने पूछा, ‘‘संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। पेगासस पर बहस होने दें। सरकार क्यों डरी हुई है? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष चाहता है कि संसद चले, लेकिन आप (सरकार) नहीं चाहते कि यह चले। आप हंगामे के बीच विधेयकों को पारित करना चाहते हैं। क्या यही लोकतंत्र है?’’

ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘‘क्या संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? विपक्ष संसद में बोलेगा। आपको सुनना होगा... चाहे आप इसे मानो या न मानो। हमें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है... अगर संसद नहीं चल रही है तो इसके लिए पूरी तरह से मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government responsible for deadlock in monsoon session of Parliament: Owaisi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे