Central Government: कई बड़े बदलाव, बीएसएफ के महानिदेशक और एनएसजी प्रमुख नियुक्त, आईओसी, एचपीसीएल को मिले अंतरिम चेयरमैन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2024 20:37 IST2024-08-28T20:19:45+5:302024-08-28T20:37:27+5:30
Central Government: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रमुख दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान की सीमा को देखते हुए उलटफेर किया गया है।

daljit singh chaudhary
Central Government: केंद्र सरकार ने कई बड़े बदलाव किया है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव को देखते हुए फेरबदल किया गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रमुख दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया। उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी चौधरी एसएसबी के महानिदेशक रह चुके हैं। एसएसबी नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करता है। बीएसएफ पर भारत के पश्चिमी भाग में भारत-पाकिस्तान सीमा और पूर्व में बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जबकि दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश में बुधवार को यह जानकारी दी गयी। भट्टी बिहार कैडर के 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं।
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक भट्टी को पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30 सितंबर 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक के कार्यकाल के लिए सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रमुख चौधरी को 30 नवंबर 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक के कार्यकाल के लिए बीएसएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। चौधरी उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन को मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं।
आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक होगी। वह वर्तमान में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
एनएसजी महानिदेशक का पद नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद से रिक्त पड़ा था। उन्हें इस वर्ष अप्रैल में 31 अगस्त, 2028 (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) तक के कार्यकाल के लिए एनएसजी प्रमुख नियुक्त किया गया था।
केंद्र ने हालांकि 15 अगस्त को उनका कार्यकाल कम कर दिया और उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रमुख नियुक्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के रूप में शामिल हुए प्रभात, 30 सितंबर को वर्तमान महानिदेशक आर. आर. स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल की बागडोर संभालेंगे।
आईओसी, एचपीसीएल को मिले अंतरिम चेयरमैन
सरकार ने बुधवार को शीर्ष पेट्रोलियम कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के लिए अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किए। दोनों कंपनियों के पूर्णकालिक प्रमुखों की नियुक्ति का काम प्रगति पर है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने आदेश में कहा कि आईओसी के निदेशक (विपणन) सतीश कुमार वदुगुरी को एक सितंबर से तीन महीने के लिए कंपनी का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्होंने श्रीकांत माधव वैद्य का स्थान लिया है, जो अगस्त के अंत तक बढ़ाया गया अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
मंत्रालय ने एक अन्य आदेश में एचपीसीएल के निदेशक (वित्त) रजनीश नारंग को तीन महीने के लिए कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल एक सितंबर से शुरू होगा। नारंग पुष्प कुमार जोशी का स्थान लेंगे, जो 31 अगस्त को 60 साल की आयु के होते ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
सरकारी इकाइयों के प्रमुखों की नियुक्ति करने वाली पीईएसबी को कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण तीन सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति आईओसी और एचपीसीएल के प्रमुखों की तलाश कर रही हैं। समिति ने 11 अगस्त को करीब एक दर्जन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। इसमें संदीप गुप्ता का नाम उभरकर सामने आया था, जो पहले आईओसी में निदेशक (वित्त) थे और अब गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं। अब उनके नाम पर मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति विचार कर रही है।
केंद्र ने एफएसएसएआई प्रमुख गंजी कमला वी राव का कार्यकाल फिर बढ़ाया
केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर गंजी कमला वी राव का कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया। कार्मिक मंत्रालय के मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। एफएसएसएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर गंजी कमला वी राव का यह दूसरा कार्यकाल विस्तार है।
उनका वर्तमान विस्तारित कार्यकाल 31 अगस्त, 2024 को समाप्त होना था। आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गंजी कमला वी राव की पुन:नियुक्ति को 31 अगस्त, 2024 से एक और साल के लिए अनुबंध के आधार पर बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
राव केरल काडर के 1990 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। उन्हें दिसंबर 2022 में एफएसएसएआई प्रमुख के रूप में नामित किया गया था। राव का कार्यकाल 31 अगस्त, 2023 को समाप्त होना था लेकिन इसे पिछले वर्ष एक साल से लिए बढ़ा दिया गया था।