केंद्र सरकार वादे को पूरा करने में विफल रही, उत्तरी बंगाल के लिए कुछ नहीं किया: ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: February 2, 2021 18:06 IST2021-02-02T18:06:18+5:302021-02-02T18:06:18+5:30

Central government failed to fulfill promise, did nothing for North Bengal: Mamata Banerjee | केंद्र सरकार वादे को पूरा करने में विफल रही, उत्तरी बंगाल के लिए कुछ नहीं किया: ममता बनर्जी

केंद्र सरकार वादे को पूरा करने में विफल रही, उत्तरी बंगाल के लिए कुछ नहीं किया: ममता बनर्जी

फालाकाटा (पश्चिम बंगाल), दो फरवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर उत्तरी जिलों से ‘इतने सारे’ भाजपा सांसद होने के बावजूद वहां के लोगों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया।

बनर्जी ने कहा कि हर चुनाव से पहले भाजपा नेता उत्तरी बंगाल के बंद पड़े चाय बागानों को खोलने का वादा करते हैं लेकिन उसके बाद वे ‘भाग’ जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले सभी सात बंद चाय बागानों को खोलने का वादा किया था लेकिन एक में भी काम चालू नहीं हुआ। इतने भाजपा सांसद हैं जो उत्तरी बंगाल से जीते हैं लेकिन मुझे बताइए कि उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कुछ किया...कुछ नहीं किया ।’’

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो यहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। बाद में उन्होंने चाय बागान के कई श्रमिकों को जमीन के पट्टे सौंपें।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार लोगों, किसानों और अनुसूचित जनजातियों के लिए है। हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो किसान विरोधी एवं जनविरोधी हो। हमने पहले ही नौ चाय बागान खोल दिये हैं और हम अन्य में भी काम चालू करने का प्रयास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government failed to fulfill promise, did nothing for North Bengal: Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे