मथुरा, छह सितंबर केंद्र की संपत्ति मौद्रीकरण योजना का बचाव करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि यह जनता के हित में है और पूर्ववर्ती सरकारों में इस तरह की योजना को क्रियान्वित करने की हिम्मत नहीं थी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से रविवार को कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी मौद्रीकरण के लिए प्रत्येक बजट में प्रयास किए थे, लेकिन उनमें इसे क्रियान्वित करने की हिम्मत नहीं थी।
भाजपा महासचिव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की प्रगति पर लोगों से बात करने यहां आए थे।
उन्होंने दावा किया कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पिछले साढ़े चार साल में हर क्षेत्र में तरक्की की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।