जम्मू कश्मीर को सबसे बेहतर पर्यटन स्थलन बनाने के लिये केंद्र हर उपाय करेगा : रेड्डी

By भाषा | Updated: October 1, 2021 20:39 IST2021-10-01T20:39:37+5:302021-10-01T20:39:37+5:30

Center will take all measures to make J&K the best tourist destination: Reddy | जम्मू कश्मीर को सबसे बेहतर पर्यटन स्थलन बनाने के लिये केंद्र हर उपाय करेगा : रेड्डी

जम्मू कश्मीर को सबसे बेहतर पर्यटन स्थलन बनाने के लिये केंद्र हर उपाय करेगा : रेड्डी

श्रीनगर, एक अक्टूबर केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर को देश में नंबर एक पर्यटन स्थल बनाने के लिये हर जरूरी उपाय करेगी । केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

रेड्डी ने मुगल गार्डन को यूनेस्को हेरिटेज मैप पर लाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन को पूरा समर्थन देने का वादा किया ताकि इन स्थानों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिले।

केंद्र सरकार के विशेष आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में रेड्डी ने केंद्र शासित प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा का आज समापन किया ।

कोविड महामारी के दौरान यहां किये गये कार्यों के लिये पर्यटन विभाग की सराहना करते हुये केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संकट के समय में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अन्य राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की अपेक्षा बेहतर काम किया है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रगति कर रहा है और सही दिशा में आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस क्षेत्र को शेष भारत के समान समृद्धि की ओर ले जाने के लिए हर तरह से केंद्र शासित प्रदेश का समर्थन कर रही है।

रेड्डी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को देश का नबंर एक पर्यटन स्थल बनाने के लिये केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठायेगी ।

केंद्र शासित प्रदेश के अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की जिसमें दस कमरों का एक पर्यटक कांप्लेक्स और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center will take all measures to make J&K the best tourist destination: Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे