कोविड-19 का टीका देने के लिए मतदाता सूची को आधार न बनाए केंद्र: तृणमूल सांसद

By भाषा | Updated: December 12, 2020 22:32 IST2020-12-12T22:32:10+5:302020-12-12T22:32:10+5:30

Center should not base voter list for giving Kovid-19 vaccine: Trinamool MP | कोविड-19 का टीका देने के लिए मतदाता सूची को आधार न बनाए केंद्र: तृणमूल सांसद

कोविड-19 का टीका देने के लिए मतदाता सूची को आधार न बनाए केंद्र: तृणमूल सांसद

कोलकाता, 12 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को कोविड-19 का टीका मतदाता सूची के आधार पर नहीं देने की योजना नहीं बनानी चाहिए, बल्कि देश में सभी को टीका देने की व्यवस्था करनी चाहिए।

तृणमूल सांसद और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल इकाई) के अध्यक्ष शांतनु सेन ने कहा कि ऐसी खबरें मिल रही हैं कि केंद्र सरकार 50 साल की आयु से अधिक के मतदाताओं की सूची के आधार पर टीका देने की योजना बना रही है।

सेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मतदाता सूची के आधार पर टीकाकरण कैसे किया जा सकता है? उन नागरिकों के बारे में क्या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है लेकिन उनके पास अन्य दस्तावेज हैं? क्या उन्हें छोड़ दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की मांग है कि देश के सभी नागरिकों को टीके का लाभ मिलना चाहिए।

सेन ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 चिकित्सा केंद्रों को बनाने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए और उन्हें केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड से मुकाबले के लिए उनकी व्यवस्था में कमियां ढूंढने के वास्ते जबरदस्ती अपने दल भेजे लेकिन एक दल ने बेलघाट आईडी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की प्रशंसा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should not base voter list for giving Kovid-19 vaccine: Trinamool MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे