केंद्र दिल्ली में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति कायम रखे: सिसोदिया

By भाषा | Updated: May 8, 2021 16:18 IST2021-05-08T16:18:26+5:302021-05-08T16:18:26+5:30

Center maintains 700 metric ton oxygen supply in Delhi: Sisodia | केंद्र दिल्ली में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति कायम रखे: सिसोदिया

केंद्र दिल्ली में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति कायम रखे: सिसोदिया

नयी दिल्ली, आठ मई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कायम रखे।

उन्होंने दावा किया कि गत दो दिनों में दिल्ली को की जा रही ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी आई है।

संवाददाताओं से ऑनलाइन बातचीत करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को इस समय 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। दिल्ली को पहली बार पांच मई को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। वह इसके लिए केंद्र को धन्यवाद देते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हालांकि, छह मई को आपूर्ति में कमी आई और यह 577 मीट्रिक टन रही जबकि सात मई को इसमें और कमी आई और यह 487 मीट्रिक टन रह गई। 700 मीट्रिक टन से कम आपूर्ति होने पर हमारे के लिए अस्पतालों की जरूरत को पूरा करना मुश्किल है।’’

उप मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार से सहयोग करेगी और कोविड-19 संकट को देखते हुए रोजाना 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center maintains 700 metric ton oxygen supply in Delhi: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे