चंडीगढ़, 26 अप्रैल चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी के बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने केंद्र सरकार पर कोविड-19 मरीजों के लिए जीवन रक्षक गैस के आवंटन में राज्य के साथ ‘‘भेदभाव’’ करने का आरोप लगाया।
जाखड़ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब सरकार को पाकिस्तान से ऑक्सीजन लेने की अनुमति नहीं दे रही है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ऑक्सीजन की 250 से 300 टन आवश्यकता की तुलना में केंद्र हमें इस समय केवल 104 टन ऑक्सीजन दे रहा है।’’
जाखड़ ने कहा, ‘‘केंद्र हमारे साथ भेदभाव कर रहा है।’’
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह राज्य को कम से कम 250 टन आक्सीजन सुनिश्चित करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।