आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी, कांग्रेस ने कहा-सभी राज्यों में समितियां गठित की जाएंगी

By शीलेष शर्मा | Updated: August 9, 2021 19:16 IST2021-08-09T19:14:34+5:302021-08-09T19:16:10+5:30

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि बैठक में फैसला किया गया है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक साल का जश्न मनाने के लिए सभी राज्यों में समितियां गठित की जाएंगी।

celebration completion of 75 years independence Congress said committees will be formed in all states | आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी, कांग्रेस ने कहा-सभी राज्यों में समितियां गठित की जाएंगी

स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में लोगों को बताने के लिए मीडिया अभियान चलाया जाएगा।

Highlights14 अगस्त की शाम ‘स्वतंत्रता एवं शहीद सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा।जिलों में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।सभी ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटियों की तरफ से ‘स्वतंत्रता मार्च’ का आयोजन किया जाएगा।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक साल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में यह फैसला किया गया।

 

भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का कांग्रेस देश भर में जश्न मनायेगी। इस जश्न को मनाने के लिये पार्टी प्रत्येक राज्य में वरिष्ठ नेताओं की कमेटियां गठित कर रही है। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बाला साहेब थोराट सहित उन तमाम कांग्रेस नेताओं को इस कमेटी में जगह दिये जाने के संकेत हैं।

अपने-अपने क्षेत्रों में जिला इकाइयों के साथ मिल कर इस मुहिम को सार्थक साबित कर सकें। 14 और 15 अगस्त को पार्टी विशेष आयोजन करेगी, जिसके तहत प्रत्येक जिले में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सम्मान समारोह होंगे। इस समारोह में इन आज़ादी के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

15 अगस्त को प्रातः ब्लॉक स्तर पर स्वतंत्रता मार्च निकाली जाएगी। पार्टी आज़ादी से जुड़े किस्सों को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिये सोशल मीडिया में वीडिओ के माध्यम से लगातार मुहिम चलाएगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस पूरी मुहिम में महात्मा गांधी और नेहरू सहित सुभाष बोस ,कलाम ,बाल गंगाधर तिलक, मदनमोहन मालवीय, गोखले, बल्लभ भाई पटेल केंद्र बिंदु होंगे।

ताकि भाजपा के उन दावों को खारिज किया जा सके जिनमें भाजपा अपने को राष्ट्रवादी होने का दावा करती है। पार्टी सूत्रों का मानना था कि यह मुहीम पार्टी को जहाँ सीधे संपर्क जोड़ने का अवसर देगी वहीं पार्टी को मज़बूती मिल सकेगी यह जान कर कि आज़ादी के आंदोलन में कांग्रेस ने कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आज मोदी के शासन में फिर उसी आज़ादी के लिये संघर्ष कर रही है। 

Web Title: celebration completion of 75 years independence Congress said committees will be formed in all states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे