वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने पर बोले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार- कोई जल्दबाजी नहीं, इंतजार करेंगे

By मनाली रस्तोगी | Published: March 29, 2023 01:14 PM2023-03-29T13:14:31+5:302023-03-29T13:17:44+5:30

राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कोई जल्दबाजी नहीं है, निचली अदालत ने अपील के लिए एक महीने का समय दिया है।

CEC Rajiv Kumar comments on Rahul Gandhi's Wayanad parliamentary seat | वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने पर बोले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार- कोई जल्दबाजी नहीं, इंतजार करेंगे

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsमुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि एक सीट खाली होने पर उपचुनाव कराने के लिए हमारे पास छह महीने का समय है।उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने न्यायिक उपाय के लिए 30 दिन का समय दिया है।उन्होंने कहा कि हम प्रतीक्षा करेंगे।

नई दिल्ली: कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने के सवाल पर कुमार ने कहा कि कोई जल्दबाजी नहीं है, निचली अदालत ने अपील के लिए एक महीने का समय दिया है।

उन्होंने कहा, "एक सीट खाली होने पर उपचुनाव कराने के लिए हमारे पास छह महीने का समय है। ट्रायल कोर्ट ने न्यायिक उपाय के लिए 30 दिन का समय दिया है। इसलिए हम प्रतीक्षा करेंगे।" बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है तथा नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग हमेशा की तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करेगा।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: CEC Rajiv Kumar comments on Rahul Gandhi's Wayanad parliamentary seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे