पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन, LOC पर बढ़ते तनाव के कारण तनातनी का माहौल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 13, 2025 10:54 IST2025-02-13T10:51:25+5:302025-02-13T10:54:28+5:30

जानकारी के लिए कल कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के एक दिन बाद हुआ है। 

Ceasefire violation by Pakistan, tension on LOC increases due to tension | पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन, LOC पर बढ़ते तनाव के कारण तनातनी का माहौल

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन, LOC पर बढ़ते तनाव के कारण तनातनी का माहौल

Highlightsनियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के कारण तनातनी का माहौल पैदा हो गया हैपाकिस्तानी सेना प्रशिक्षित आतंकियों को इस ओर धकेलने की कोशिश में हैएलओसी पर रहने वाले हजारों लोगों में डर का माहौल

जम्मू: पाकिस्तान से सटी 814 किमी लंबी एलओसी अर्थात नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के कारण तनातनी का माहौल पैदा हो गया है। पिछले एक सप्ताह की घटनाओं के बाद एलओसी पर रहने वाले लाखों लोग एक बार फिर यह दुआ करने लगे हैं कि सीमाओं पर जारी सीजफायर को कोई आंच न आए।

जानकारी के लिए कल कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के एक दिन बाद हुआ है। 

रक्षाधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा-एलओसी के पास तारकुंडी क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी पर बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने सटीक आंकड़ा दिए बिना कहा कि जवाबी कार्रवाई में दुश्मन बलों को भारी नुकसान हुआ। हालांकि, भारतीय सेना ने न तो इस सूचना की पुष्टि की और न ही इसका खंडन किया।

दरअसल पाकिस्तानी सेना अपने जहां रूके पड़े हजारों प्रशिक्षित आतंकियों को इस ओर धकेलने को उतावली है और रक्षाधिकारियों का दावा है कि पाकिस्तानी सेना उनकी घुसपैठ को आसान बनाने के लिए सीजफायर को भी दांव पर लगा सकती है।

रक्षाधिकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सीमा पार से शत्रुतापूर्ण गतिविधियों में वृद्धि के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण है। यह इस वर्ष संघर्ष विराम का पहला उल्लंघन था और पांच दिनों में सीमा पार से चौथी घटना थी।

सोमवार को, राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर के कलाल इलाके में एक अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक को सीमा पार से गोली लगी थी, जबकि 8 फरवरी को राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार एक जंगल से सेना का गश्ती दल आतंकवादियों की गोलीबारी की चपेट में आ गया था। आतंकवादी स्पष्ट रूप से भारतीय सीमा में घुसने के अवसर की तलाश में थे।

इससे पहले 4 और 5 फरवरी की मध्यरात्रि के दौरान, पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कथित तौर पर कुछ लोग हताहत हुए थे।

Web Title: Ceasefire violation by Pakistan, tension on LOC increases due to tension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे