लाइव न्यूज़ :

सीडीएस रावत ने बिम्सटेक देशों के बीच सूचना साझा करने की व्यवस्था की पैरवी की

By भाषा | Updated: December 7, 2021 21:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, सात दिसंबर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर रक्षा सहयोग के लिए बिम्सटेक देशों के बीच सूचना साझा करने का तंत्र स्थापित करने का सुझाव दिया।

बिम्सटेक आपदा राहत अभ्यास से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीडीएस ने महामारी, प्राकृतिक आपदाओं और जैविक युद्ध जैसी भविष्य की संभावित चुनौतियों की तैयारी में संगठन के सदस्य देशों द्वारा एकजुट दृष्टिकोण के लिए भी जोर दिया।

बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) संगठन में भारत, बांग्लादेश, म्यांमा, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। भारत क्षेत्रीय सहयोग के लिए बिम्सटेक को एक जीवंत मंच बनाने को ठोस प्रयास कर रहा है क्योंकि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के तहत पहल कई कारणों से आगे नहीं बढ़ रही है।

कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप का जिक्र करते हुए जनरल रावत ने कहा कि देशों को महामारी पर काबू पाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह भी नए प्रकार का युद्ध बन रहा है और यदि यह भविष्य का युद्ध है और जैविक युद्ध किसी तरह आकार लेना शुरू कर रहा है, तो एक बार फिर मुझे लगता है कि बिम्सटेक देशों को एक साथ कार्य करने और हमारे राष्ट्र इस तरह की बीमारी और वायरस से प्रभावित न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता है।’’

जनरल रावत ने सदस्य देशों की सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों के बीच रक्षा सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए समान कानूनी ढांचे को तैयार करने और सूचना साझा करने का तंत्र स्थापित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। रावत मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास ‘पैनेक्स -21’ से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि नए स्वरूप का उभार और कोविड​​-19 मामलों में बढोतरी से संकेत मिलता है कि लड़ाई खत्म नहीं हुई है। नरवणे ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन, अनियोजित शहरीकरण, विकास नहीं होने, गरीबी के साथ-साथ महामारी के खतरे जैसे गंभीर कारकों के परिणामस्वरूप भविष्य में आपदाओं की आवृत्ति, जटिलता और गंभीरता में वृद्धि होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट खाली कराए गए

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

कारोबारNPS Withdrawal Rule: एनपीएस खाताधारकों के लिए खुशखबरी; कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ी, साथ ही लोन की सुविधा मिलेगी

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारShare Market Today: गिरावट से उभर नहीं पा रहे सेंसेक्स और निफ्टी, हफ्ते के चौथे दिन भी लुढ़का

भारत अधिक खबरें

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत