लाइव न्यूज़ :

बंगाल में BJP नेता मनीष शुक्ला की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: October 6, 2020 17:12 IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्तरी परगना 24 जिले में भाजपा एक नेता की हत्या के सिलसिले में तलब किये जाने के बावजूद राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के उनसे मिलने नहीं आने पर सोमवार को राज्य प्रशासन की आलोचना की है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि अब तक राज्य में 115 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।संबित पात्रा ने कहा, ‘‘मैं पूछता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आप कब मनीष शुक्ला के घर भेजेंगी।’’

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हुई हत्या से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

बता दें कि मनीष शुक्ला पर कुल 5 राउंड गोलियां चलाईं गई थीं। गोली मारकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। इसके बाद भाजपा नेता को अस्पताल ले जाया गया था, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

बता दें कि इस मामले में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने मनीष शुक्ला को करीबी दोस्त बताते हुए टीएमसी पर हमला करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना के विरोध के लिए एक दिन का बंद बुलाया है।

इस घटना पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने कहा है कि यह घटना आपसी रंजिश की वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि इस घटना का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है। 

संबित पात्रा बोले-115 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या-

भाजपा ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पार्टी के नेता मनीष शुक्ला की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि जिस प्रकार राज्य के बाहर हुई घटनाओं के दौरान वह अपने नेताओं के प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं, क्या उसी प्रकार वह भाजपा पार्षद के घर जाएंगी?

राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि अब तक राज्य में 115 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी। उन्होंने पूछा, ‘‘चोरी और सीनाजोरी का माहौल बनाकर अब तक राज्य में लगभग 115 भाजपा नेताओं या उससे जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं, क्या यही न्याय है? क्या यही बंगाल में लोकतंत्र है ममता जी?’’

पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार आप दूसरों राज्यों की घटनाओं के बारे में सवाल उठाती हैं और अपने प्रतिनिधियों को भेजती हैं, क्या आप मनीष शुक्ला के घर जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आप कब मनीष शुक्ला के घर भेजेंगी।’’

पश्चिम बंगाल मां दुर्गा की आराधना की भूमि हैं

उन्होंने बांग्ला भाषा में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल मां दुर्गा की आराधना की भूमि हैं। मां ने जैसे त्रिशुल से महिषासुर का वध किया था, वैसे ही पश्चिम बंगाल के लोग गणतांत्रिक तरीके से अन्याय और कुशासन का प्रतिवाद करेंगे।’’ पात्रा ने कहा, ‘‘हमें जितना मारोगे, जितना अत्याचार का प्रयास करोगे उतना अधिक शक्तिशाली होकर हम लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे।’’

मालूम हो कि मनीष शुक्ला भाजपा के पार्षद थे। बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार कर रविवार को उनकी हत्या कर दी थी। पात्रा ने इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि खुद शुक्ला और भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने इस बात की आशंका जताई थी।

टॅग्स :पश्चिम बंगालममता बनर्जीटीएमसीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)वायरल वीडियोसंबित पात्रा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत