सम्बद्धता प्रक्रिया के पुनर्गठन को लेकर स्कूलों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगा सीबीएसई

By भाषा | Published: February 28, 2021 03:06 PM2021-02-28T15:06:44+5:302021-02-28T15:06:44+5:30

CBSE to organize training session for schools regarding restructuring of affiliation process | सम्बद्धता प्रक्रिया के पुनर्गठन को लेकर स्कूलों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगा सीबीएसई

सम्बद्धता प्रक्रिया के पुनर्गठन को लेकर स्कूलों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगा सीबीएसई

नयी दिल्ली, 28 फरवरी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों के लिए वेबिनार और प्रशिक्षण सत्रों की एक श्रृंखला के आयोजन की योजना बना रहा है ताकि उन्हें नए पुनर्गठन संबद्धता प्रक्रिया के बारे में परिचित कराया जा सके। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘सीबीएसई ने विभिन्न श्रेणियों के तहत संबद्धता प्रक्रिया का पुनर्गठन किया है, जैसे कि नई संबद्धता, उन्नयन, संबद्धता का विस्तार आदि। नयी प्रक्रिया से स्कूलों को परिचित कराने और स्कूलों की जिज्ञासाओं हल करने के लिए बोर्ड 9 से 13 मार्च तक परिचयात्मक वेबिनार और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वेबिनार के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सीबीएसई की वेबसाइट पर 1 मार्च से 8 मार्च 2021 तक होगी। इच्छुक स्कूल तदनुसार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। संबद्धता के लिए आवेदन 16 मार्च से अस्थायी रूप से स्वीकार किया जाएगा।’’

नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में निर्धारित प्रणालीगत सुधारों के लिए विभिन्न सिफारिशों के अनुसार संबद्धता प्रणाली का पुनर्गठन किया जा रहा है। बोर्ड प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बना रहा है और यह न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ डेटा एनालिटिक्स पर आधारित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBSE to organize training session for schools regarding restructuring of affiliation process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे