CBSE Exam 2023: सीबीएसई के छात्रों के लिए बड़ी खबर, अगले साल से बोर्ड ले सकता है सिंगल मोड परीक्षा, नहीं होगा सिलेबस में कोई बदलाव

By आजाद खान | Updated: April 15, 2022 12:35 IST2022-04-15T10:45:29+5:302022-04-15T12:35:05+5:30

CBSE ने टर्म 1 और टर्म 2 मोड में परीक्षा लेना तब शुरू किया था जब पूरे देश में कोरोना का कहर जारी था।

CBSE Single Board Exam Big news for CBSE students from next year the board can take single mode exam be no change in syllabus | CBSE Exam 2023: सीबीएसई के छात्रों के लिए बड़ी खबर, अगले साल से बोर्ड ले सकता है सिंगल मोड परीक्षा, नहीं होगा सिलेबस में कोई बदलाव

CBSE Exam 2023: सीबीएसई के छात्रों के लिए बड़ी खबर, अगले साल से बोर्ड ले सकता है सिंगल मोड परीक्षा, नहीं होगा सिलेबस में कोई बदलाव

HighlightsCBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कोरोना के असर को देखते हुए अगले साल केवल सिंगल मोड में परीक्षा होगी। CBSE जल्द ही इस पर फैसला लेकर आधिकारिक बयान दे सकती है।

CBSE Single Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा एलान किया है। द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, बोर्ड अगले साल से केवल सिंगल मोड में ही परीक्षा लेगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगले साल से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक बार ही आयोजित की जाएगी। बोर्ड अगले सत्र से टर्म 1 और टर्म 2 के रूप में परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है। आपको बता दें कि बोर्ड ने टर्म 1 और टर्म 2 मोड से तब परीक्षा लेना शुरू किया था जब पूरे देश में कोरोना का कहर जारी था। बोर्ड की टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था और अगर हम टर्म 2 की बात करें तो यह परीतक्षा इसी महीने 26 तारीख से शुरू होगी। 

क्या है पूरा जानकारी

द इंडियन एक्सप्रेस के एक खबर के मुताबिक, सुत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले साल से सिंगल मोड में परीक्षा लेगी। यानी कोरोना के चलते जहां दो टर्म में परीक्षा हो रही थी, वह अगले साल से खत्म हो जाएगा। बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक, यह फैसला तभी लिया जाएगा जब सभी स्कूलों से बोर्ड को रिप्रेजेंटेशन मिल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड कभी भी दो टर्म में परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं था और ऐसे में फैसले के बाद इसे फिर सिंगल मोड में ही परीक्षा होने लगेगी। 

सिलेबस को लेकर क्या है गाइडलाइन

अधिकारी ने यह भी कहा यह फैसला इसलिए भी लिया जा सकता है क्योंकि पूरे देश में कोरोना के केस वैसे नहीं आ रहे हैं जैसे पहले आते थे। ऐसे में सभी स्कूल फिर से खुल गए हैं, इसलिए सिंगल मोड परीक्षा को फिर से चालु करने को सोचा जा रहा है। वहीं अगर सिलेबस की बात करें तो अधिकारी ने यह साफ किया पिछले दो वर्षों में अपना गई नीति पर सीबीएसई कायम रहेगा। इसका मतलब यह हुआ कि सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा, केवल परीक्षा ही पहले जैसी होने लगेगी।  

Web Title: CBSE Single Board Exam Big news for CBSE students from next year the board can take single mode exam be no change in syllabus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे