CBSE: सीबीआई ने गूगल से मांगा पेपर लीक वाली आंसर शीट का ईमेल रिकॉर्ड

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2018 01:08 PM2018-03-30T13:08:17+5:302018-03-30T13:08:17+5:30

सीबीएसई 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षाएं दोबार होगी। परीक्षा की तारीख अप्रैल के पहले हफ्ते में निकाली जाएगी। 

CBSE Paper Leak: Crime Branch has sought reply from Google about the email that was sent to CBSE chairperson | CBSE: सीबीआई ने गूगल से मांगा पेपर लीक वाली आंसर शीट का ईमेल रिकॉर्ड

CBSE: सीबीआई ने गूगल से मांगा पेपर लीक वाली आंसर शीट का ईमेल रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 30 मार्च: सीबीएसई 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच (CBI) ने गूगल उस ईमेल आईडी का रिकॉर्ड मांगा है, जिससे आंसर शीट वाली कॉपी मेल की गई थी।  सीबीएसई 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने जा रही है। परीक्षा की तारीख अप्रैल के पहले हफ्ते में निकाली जाएगी। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई ने गूगल से कहा है कि वह जल्द से जल्द उस मेल आईडी का पूरा रिकॉर्ड दे, जिससे पेपर लीक वाली आंसर शीट सीबीएसई चेयरपर्सन अनिता करवाल को की गई थी। 


सीबीएसई चीफ अनिता  करवाल ने पेपल लीक मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, 'ऑल इज वेल' छात्र ज्यादा परेशान ना हो हम उनके भलाई के लिए ये काम कर रहे हैं। इस बार परीक्षा में सावधानी बरती जाएगी। 

यह भी पढ़ें- पेपर लीक: CBI खंगालेगी 40 लोगों के फोन रिकॉर्ड, CBSE चीफ ने दिखाया फिल्मी अंदाज, कहा- All is Well

 सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने अबतक 25 लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद 40 ऐसे संदिग्ध मोबाइल नंबर स्कैन किए हैं, जिन पर 12वीं औ 10वीं कक्षा के लीक पेपर भेजे गए थे। पेपर लीक को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाबी बाग, मिंयावली, नरेला, बदापुर समेत पश्चिमी दिल्ली के करीब 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है और पूछताछ के बाद कई लोंगों को हिरासत में लिया है।

पेपर लीक हो जाने के बाद महज कुछ ही घंटों में क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में दस जगहों पर छापेमारी की थी। क्राइम ब्रांच की जांच का फोकस पूरा इस बात पर है कि आखिर कैसे सीबीएसई के पेपर लीक हुए? 

Web Title: CBSE Paper Leak: Crime Branch has sought reply from Google about the email that was sent to CBSE chairperson

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे