सीबीएसई 10वीं के गणित के बोर्ड पेपर नहीं होंगे दोबारा, जल्द आ सकता है फैसला

By स्वाति सिंह | Updated: April 2, 2018 08:37 IST2018-04-02T08:11:41+5:302018-04-02T08:37:23+5:30

इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन आरोपियों में दो स्कूल टीचर और एक कोचिंग सेंटर संचालक भी गिरफ्तार हुआ है।

CBSE Paper leak case: Class 10th board exam mathematics paper will not held again | सीबीएसई 10वीं के गणित के बोर्ड पेपर नहीं होंगे दोबारा, जल्द आ सकता है फैसला

सीबीएसई 10वीं के गणित के बोर्ड पेपर नहीं होंगे दोबारा, जल्द आ सकता है फैसला

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: सीबीएसई 10वीं के पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों से दोबारा मैथ्स का पेपर ना करवाने की खबर आई है। हालाकिं इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर से कुछ सामने नहीं आया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन आरोपियों में दो स्कूल टीचर और एक कोचिंग सेंटर संचालक है। पुलिस ने ये गिरफ्तारी सीबीएसई के 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के मामले में की है। पुलिस के मुताबिक एक टीचर ने प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दी थी। कोचिंग सेंटर के मालिक ने लीक हुए पेपर को बाकी विद्यार्थियों के बीच बांटा। छात्रों को हाथ से लिखे हुए प्रश्न पत्र भी बांटे गये थे।

 दिल्ली पुलिस को गूगल से रविवार को ही मामले में जवाब मिला है। इसके बाद ही उस ईमेल आईडी की पहचान हुई, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को10 वीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने के बारे मेंएक मेल भेजा गया था। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 वीं के एक छात्र को गणित का पेपर वाट्सऐप पर मिला था और उसने सीबीएसई अध्यक्ष को मेल भेजने के लिए अपने पिता के ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया।उन्होंने बताया कि छात्र और उसके पिता से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस के विशेष आयुक्त( अपराध) आर पी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने ईमेल आईडी के बारे में जो जानकारी मांगी थी, उसके बारे में जवाब उसे गूगल से मिल गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं और 10वीं की एक-एक विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित कराने का फैसला किया था। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र  (Economics) और 10वीं की गणित (Maths) की परीक्षाएं दोबारा आयोजित करवाने की बात कही थी। बता दें कि 12वीं के अर्थशास्त्र  (Economics) की परीक्षा 25 अप्रैल होगी।

Web Title: CBSE Paper leak case: Class 10th board exam mathematics paper will not held again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे