CBSE Board Exams 2024-25: सीबीएसई ने छात्रों को दी खुशखबरी, 2024-25 में इस दिन से होंगे पेपर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2024 15:20 IST2024-05-13T15:00:44+5:302024-05-13T15:20:21+5:30

CBSE Board Exams 2024-25: सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘बोर्ड ने 2025 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से कराने का फैसला किया है।’’ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुई थीं।

CBSE Board Exams 2024-25 Board exams Feb 15 for classes 10 and 12 conducted from next year Curriculum | CBSE Board Exams 2024-25: सीबीएसई ने छात्रों को दी खुशखबरी, 2024-25 में इस दिन से होंगे पेपर

file photo

Highlights10वीं की परीक्षाएं 28 दिन में और 12वीं की परीक्षाएं 47 दिन में संपन्न हुईं। दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जिसमें 93.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं और लड़कों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

CBSE Board Exams 2024-25: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा अगले साल 15 फरवरी से होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सोमवार को यह घोषणा की। इस वर्ष की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए और दोनों कक्षाओं में लड़कों की तुलना में अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। भारद्वाज ने कहा, ‘‘बोर्ड ने 2025 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से कराने का फैसला किया है।’’ इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुई थीं।

दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण

10वीं की परीक्षाएं 28 दिन में और 12वीं की परीक्षाएं 47 दिन में संपन्न हुईं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जिसमें 93.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं और लड़कों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

उन्होंने कहा कि 47 हजार से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 2.12 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1.32 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है और इसमें पिछले साल की तुलना में मामूली कमी आई है।

12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 87.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 87.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और लड़कों के मुकाबले अधिक संख्या में लड़कियों ने बाजी मारी है। पिछले वर्ष 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।

1,16,145 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

अधिकारियों ने कहा कि इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.52 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं और यह संख्या उत्तीर्ण हुए लड़कों की तुलना में 6.4 प्रतिशत अधिक है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में कुल 24,068 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 1,16,145 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि 1.22 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है। इस साल 7,126 केंद्रों पर हुई सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 16.21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

English summary :
CBSE Board Exams 2024-25 Board exams Feb 15 for classes 10 and 12 conducted from next year Curriculum


Web Title: CBSE Board Exams 2024-25 Board exams Feb 15 for classes 10 and 12 conducted from next year Curriculum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे