CBSE 10th Result 2018: शामली की नंदिनी समेत 4 बच्चों को मिले 500 में 499 अंक, लड़कियों ने मारी बाजी

By खबरीलाल जनार्दन | Published: May 29, 2018 02:11 PM2018-05-29T14:11:02+5:302018-05-29T14:11:02+5:30

CBSE 10th Result 2018: इस बार 1 लाख से ज्‍यादा बच्चों ने 90 फीसदी से ज्यादा और 27 हजार से ज्यादा बच्चों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया।

CBSE 10th Result 2018: Toppers List Prakhar Nandini Rimjhim Srilakshmi got 1st rank | CBSE 10th Result 2018: शामली की नंदिनी समेत 4 बच्चों को मिले 500 में 499 अंक, लड़कियों ने मारी बाजी

CBSE 10th Result 2018: शामली की नंदिनी समेत 4 बच्चों को मिले 500 में 499 अंक, लड़कियों ने मारी बाजी

नई दिल्ली, 29 मईः माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसमें चार बच्चों ने 500 अंकों में से 499 अंक पाकर टॉप किया है। इसमें डीपीएस गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल ब‌िजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली की नंदिनी गर्ग और भवन्स विद्यालय कोच्च‌ि की श्रीलक्ष्मी जी हैं। इन सभी चार छात्र-छात्राओं ने पहला स्‍थान हासिल किया है। हालांकि अल्फाबेट में प्रखर मित्तल का नाम सबसे पहले आने के चलते शुरुआत में उन्हें टॉपर समझ लिया गया था। लेकिन पहली रैंक पाने वाले चार विद्यार्थियों में तीन छात्राएं व एक छात्र है।

जानकारी के मुताबिक इस बार 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा दी थी। इसमें करीब 88 प्रतिशत छात्राओं और करीब 85 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है। ऐसे में छात्रों की तुलना में छात्राओं ने करीब 3 फीसदी बेहतर बेहतर प्रदर्शन‌ ‌किया। जबकि सीबीएसई के 10वीं का कुल रिजल्ट करीब 86 फीसदी रहा। क्षेत्रवार देखें तो तिरुवंतपुरम सबसे ज्यादा 99 फीसदी से ज्यादा रिजल्ट देने वाला क्षेत्र बना। चेन्नई और अजमेर दूसरे व तीसरे स्‍थान पर रहे।

इस बार 1 लाख से ज्‍यादा बच्चों ने 90 फीसदी से ज्यादा और 27 हजार से ज्यादा बच्चों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का रिजल्ट करीब 78 फीसदी रहा। जबकि फॉरेन स्कूलों का रिजल्ट 98 फीसदी से ज्यादा रहा।

English summary :
The overall pass percentage for CBSE class 10 is 86.70. Four students are all India toppers in CBSE class 10 with 499 marks out of 500.


Web Title: CBSE 10th Result 2018: Toppers List Prakhar Nandini Rimjhim Srilakshmi got 1st rank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे