CBSE 10th Results 2018: सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देखें नतीजे

By धीरज पाल | Published: May 29, 2018 01:14 PM2018-05-29T13:14:38+5:302018-05-29T13:40:03+5:30

CBSE 10th X Results 2018: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे (CBSE Board class 10th Result 2018) जारी कर दिए हैं। छात्र अपने रिजल्ट cbse.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा cbseresults.nic.in, examresults.net, results.nic.in पर देख सकते हैं।

CBSE 10th Result 2018: Cbse.nic.in & cbseresults.nic.in Class 10th X Result 2018, CBSE Board Result 2018 to be declared soon | CBSE 10th Results 2018: सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देखें नतीजे

CBSE 10th Results 2018 | CBSE Results 2018 | CBSE Board Results 2018

नई दिल्ली, 29 मई: सेंट्रल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के रिजल्ट (Class 10th Result CBSE Board) जारी कर दिए हैं। छात्र अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट  cbse.nic.in और ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा cbseresults.nic.in, examresults.net, results.nic.in पर आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। 

कक्षा 10वीं के छात्र ध्यान दें

गौरतलब है कि इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के एग्जाम की शुरुआत 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच में एग्जाम आयोजित किए गए। cbse.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा examresults.net, results.nic.in पर आसानी से छात्र अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र गूगल पर भी आसानी से अपने अंक आसानी से देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्र ध्यान दें कि वो रिजल्ट घोषित होने के बाद गूगल पर आसानी से स्कोर चेक कर सकते हैं। 

गूगल और सीबीएसई के करार के बाद सीबीएसई का स्कोर देखना और भी आसान हो गया है। गूगल पर आसानी से रिजल्ट देखने के लिए इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं। 

छात्र गूगल होमपेज पर अंग्रेजी में CBSE, CBSE results 2018, CBSE class 10 results 2018, CBSE 10 result 2018 और हिंदी में 'सीबीएसई रिजल्ट, सीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट 2018, सीबीएसई 10 रिजल्ट 2018 जैसे कीवर्ड का उपयोग करके गूगल के पेज पर सर्च कर नतीजे प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद नीचे एक विंडो दी जाएगी जिसमें रोल नंबर, स्कूल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। 

Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा हर साल सीबीएसई बोर्ड की क्लास 10 (CBSE Class 10th Board Exams) और क्लास 12वीं (CBSE Class 12th Board Exams) के मार्च से अप्रैल के बीच में परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10वीं का गणित (Math) और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र (Economic) का पेपर लीक हुआ था।

ऐसे चेक करें ( CBSE class 10th Result 2018) रिजल्ट

- सबसे पहले आप सीबीसई की अधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।

- साइट ओपेन होते ही आपको (CBSE Class 10 Results 2018) के नोटिफिकेशन पर किल्क करना है। 

- नोटिफिकेशन पर किल्क करते ही आपसे वहां  रोल नंबर या नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारियां मांगी जाएगी। 

- जैसे ही आप सारी जानकारियां सबमिट कर देंगे, रिजल्ट (CBSE Results 2018) आपकी स्क्रीन पर सामने होगा। जिसके बाद आप रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं। 

English summary :
CBSE class 10th Results 2018: Central Board of secondary education is likely to announce the CBSE Result 2018 such as CBSE Class 10th Result 2018 also known as CBSE X Result 2018 soon on board official website cbse.nic.in and on some other websites cbseresults.nic.in, cbse.examresults.net, indiaresults. Students of CBSE class 10th must be eagerly waiting for their CBSE Results 2018 as their future depends upon the marks they will obtain in the CBSE class 10th board examination. Students can have a sign of relief soon.


Web Title: CBSE 10th Result 2018: Cbse.nic.in & cbseresults.nic.in Class 10th X Result 2018, CBSE Board Result 2018 to be declared soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे