पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल को तलब किया

By भाषा | Updated: April 26, 2021 17:03 IST2021-04-26T17:03:08+5:302021-04-26T17:03:08+5:30

CBI summoned Trinamool leader Anuvrat Mandal in animal trafficking case | पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल को तलब किया

पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल को तलब किया

कोलकाता, 26 अप्रैल सीबीआई की भ्रष्टाचार-रोधी शाखा ने सीमा पार पशु तस्करी से संबंधित मामलों की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिये तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल को सोमवार को समन भेजा है।

सूत्रों ने कहा कि केन्द्रीय एजेंसी ने वीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष मंडल को मंगलवार को यहां निजाम पैलेस कार्यालय में अधिकारियों को समक्ष पेश होने के लिये कहा है।

पिछले कुछ समय से पशुओं के अवैध व्यापार के मामलों की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि विभिन्न हिस्सों से मवेशियों को लाकर भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये उनकी तस्करी की जाती है।

सीबीआई ने अपने पहले आरोप पत्र में बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार और कारोबारी इनामुल हक समेत कम से कम सात आरोपियों को नामजद किया था।

मामले में कथित संलिप्ता के लिये कुमार और हक दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एजेंसी ने तृणमूल नेता विनय मिश्रा की संपत्तियों पर भी छापेमारी की है, जिन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी बताया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI summoned Trinamool leader Anuvrat Mandal in animal trafficking case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे