कोयला घोटाले में सीबीआई ने विनय मिश्रा के भाई को हिरासत में सौंपने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:56 IST2021-03-26T18:56:24+5:302021-03-26T18:56:24+5:30

CBI requested to hand over Vinay Mishra's brother in custody in coal scam | कोयला घोटाले में सीबीआई ने विनय मिश्रा के भाई को हिरासत में सौंपने का अनुरोध किया

कोयला घोटाले में सीबीआई ने विनय मिश्रा के भाई को हिरासत में सौंपने का अनुरोध किया

कोलकाता, 26 मार्च केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी घोटाले के संबंध में दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय की एक अदालत से तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के भाई की हिरासत का अनुरोध किया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विनय के भाई विकास मिश्रा अभी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं, जिसे 16 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

विकास को मवेशियों की तस्करी की जांच के मामले के संबंध में भी सीबीआई अधिकारियों के सामने उपस्थित होने के लिए दूसरी बार तलब किया गया था।

सीबीआई ने कोयला घोटाले के मामले में व्यवसायी अमित अग्रवाल को तलब किया है जो अनूप माझी उर्फ लाला का नजदीकी सहयोगी है।

सूत्रों ने बताया कि अग्रवाल को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सीबीआई ने कुल्टी और दुर्गापुर में स्थित अग्रवाल के परिसरों और कोलकाता स्थित उसकी कंपनी के मुख्यालय में छापेमारी की थी।

एजेंसी को फरार चल रहे माझी की भी तलाश है और उसके विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

सीबीआई ने शहर में माझी के कई परिसरों और आसनसोल तथा रानीगंज के कोयला क्षेत्र पर छापेमारी की थी।

सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और उनकी रिश्तेदार मेनका गंभीर से भी पूछताछ की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI requested to hand over Vinay Mishra's brother in custody in coal scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे