सीबीआई ने जमीन हड़पने के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री से पूछताछ की

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:48 IST2021-01-27T22:48:58+5:302021-01-27T22:48:58+5:30

CBI questioned former minister of Jammu Kashmir in land grab case | सीबीआई ने जमीन हड़पने के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री से पूछताछ की

सीबीआई ने जमीन हड़पने के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री से पूछताछ की

जम्मू, 27 जनवरी सीबीआई ने सरकारी जमीन हड़पने के मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह से पूछताछ की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

संपर्क किये जाने पर सिंह ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि जमीन हड़पने के मामले की जांच के सिलसिले में सिंह को हाल ही में पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें फिर से तलब किये जाने की संभावना है।

सीबीआई ने आर बी एजुकेशनल ट्रस्ट के परिसरों में पिछले साल सितंबर में तलाशी ली थी और इस सिलसिले में बाद में एक मामला दर्ज किया था।

अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रस्ट इस जमीन पर बीएड और नर्सिंग कॉलेज संचालित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI questioned former minister of Jammu Kashmir in land grab case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे