भय्यू महाराज की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर सकती है उनकी बेटी

By भाषा | Updated: December 29, 2020 20:28 IST2020-12-29T20:28:17+5:302020-12-29T20:28:17+5:30

CBI may demand investigation of Bhagyu Maharaj's death, his daughter | भय्यू महाराज की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर सकती है उनकी बेटी

भय्यू महाराज की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर सकती है उनकी बेटी

इंदौर (मध्यप्रदेश), 29 दिसंबर हाईप्रोफाइल आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज की मौत मामले की जांच में नया मोड़ आ सकता है क्योंकि उनकी 20 वर्षीय बेटी का कहना है कि वह संदिग्ध हालात में हुई इस मौत की सीबीआई जांच की औपचारिक मांग करने पर विचार कर रही है।

उनकी पुत्री कुहू (20) ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया, "हम विचार-विमर्श कर रहे हैं कि मेरे पिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की जाए। अगर मेरे पिता की मौत की कोई और वजह है, तो वह सामने आनी चाहिए।"

उन्होंने कहा कि भय्यू महाराज की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोच-विचार के बाद औपचारिक रूप से उचित कदम उठाया जाएगा।

भय्यू महाराज की पहली पत्नी से जन्मी बेटी ने कहा, "मैं अपने पिता की मौत की वजह के बारे में किसी व्यक्ति विशेष का नाम लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं बोल सकती। लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।"

भय्यू महाराज (50) ने यहां अपने बायपास रोड स्थित बंगले में 12 जून 2018 को अपने लायसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना के सात महीने बाद उनके दो विश्वस्त सहयोगियों- विनायक दुधाड़े और शरद देशमुख के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक भय्यू महाराज के नजदीक रही युवती उन पर शादी के लिये कथित रूप से दबाव बना रही थी, जबकि अधेड़ उम्र के आध्यात्मिक गुरु पहले से शादीशुदा थे । दुधाड़े और देशमुख पर आरोप है कि वे भय्यू महाराज को ब्लैकमेल करने की साजिश में शुरूआत से शामिल थे और इस काम में युवती की लगातार मदद कर रहे थे।

भय्यू महाराज की पहली पत्नी माधवी की नवंबर 2015 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश के शिवपुरी की डॉ. आयुषी शर्मा के साथ दूसरी शादी की थी।

भय्यू महाराज की कथित आत्महत्या का मुकदमा जिला अदालत में विचाराधीन है और उनकी दूसरी पत्नी आयुषी अभियोजन के गवाहों में शामिल हैं। हालांकि, अभियोजन के एक अधिकारी ने बताया कि वह अब तक एक बार भी बयान दर्ज कराने अदालत नहीं पहुंची हैं और इस गैर हाजिरी के पीछे उन्होंने अलग-अलग कारण बताए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पिछली तारीख के दौरान आयुषी को 21 दिसंबर को मुकदमे में अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत आना था, लेकिन कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण वह नहीं आ सकीं।

भय्यू महाराज की पहली पत्नी से जन्मी कुहू ने एक सवाल पर कहा, "मैं इसका जवाब नहीं दे सकती कि वह (आयुषी) बयान देने अदालत क्यों नहीं आ रही हैं? आखिर यह उनके पति की मौत का मामला है और मैं महसूस करती हूं कि उन्हें अदालत आना चाहिए। वरना ऐसा लगेगा कि कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI may demand investigation of Bhagyu Maharaj's death, his daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे