श्रीनगर, 16 जुलाईः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए हैं। उनपर आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्वासघात से जुड़ी आरपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित अनियमितता का है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।
एजेंसी ने जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अब्दुल्ला , तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान , तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर रणबीर दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप लगाये हैं।
एजेंसी ने कहा है कि बीसीसीआई ने 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रूपये दिये थे। सीबीआई ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने इस राशि में से 43.69 करोड़ रुपये का गबन कर लिया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!