सीबीआई को केरल के वलायार में दो बहनों की मौत के मामले की जांच करने का निर्देश
By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:26 IST2021-03-19T21:26:12+5:302021-03-19T21:26:12+5:30

सीबीआई को केरल के वलायार में दो बहनों की मौत के मामले की जांच करने का निर्देश
कोच्चि, 19 मार्च केरल उच्च न्यायालय ने सीबीआई को साल 2017 में वलायार में कथित रूप से यौन उत्पीड़न के बाद अपनी झोपड़ी में मृत पाई गईं दो बहनों की मौत के मामले की जांच अपने हाथ में लेने का शुक्रवार को निर्देश दिया।
राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मंजूरी दे दी थी, जिसपर विचार करने के बाद उच्च न्यायालय ने यह निर्देश दिया।
सीबीआई केरल में किसी मामले की जांच राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही कर सकती है।
पीड़ित बहनों की मां ने इस मामले की सीबीआई जांच की अपील करते हुए याचिका दाखिल की थी।
इस मामले में 13 साल की बड़ी लड़की का शव 13 मार्च 2017 को जबकि उसकी नौ वर्षीय छोटी बहन का शव चार मार्च को झोपड़ी में फंदे से लटका हुआ मिला था। दोनों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया था।
पलक्कड़ की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने इस मामले में सबूतों के अभाव में पांच आरोपियों को बरी कर दिया था। अदालत के इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई, जिसपर विचार करने के बाद उच्च न्यायालय ने जनवरी में दोबारा सुनवाई शुरू करने का निर्देश दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।