सीबीआई ने एक करोड़ रुपये की घूस के मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया,छापे मारे

By भाषा | Published: January 17, 2021 05:00 PM2021-01-17T17:00:36+5:302021-01-17T17:00:36+5:30

CBI arrests senior railway officer in case of bribe of Rs 1 crore, raids | सीबीआई ने एक करोड़ रुपये की घूस के मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया,छापे मारे

सीबीआई ने एक करोड़ रुपये की घूस के मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया,छापे मारे

नयी दिल्ली, 17 जनवरी सीबीआई ने कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की घूस स्वीकार करने के मामले में रविवार को भारतीय रेल अभियांत्रिकी सेवा (आईआरईएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया और देश भर में 20 अन्य स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने 1985 बैच के आईआरईएस अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) में परियोजनाओं के ठेके देने के बदले कथित तौर पर घूस ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी असम के मालीगांव में एनएफआर मुख्यालय में तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने घूस की रकम बरामद की है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), दिल्ली, असम, उत्तराखंड और दो अन्य राज्यों में 20 जगहों पर इस सिलसिले में छापेमारी कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests senior railway officer in case of bribe of Rs 1 crore, raids

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे